हाथ धोए ईनाम पाए,’ग्लोबल हैंड वाशिंग डे’ पर यूपी सरकार ने चलाया अभियान।

 
लखनऊ।  ‘ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे’ के अवसर पर लोग अपने हाथ धोते हुए वीडियो तथा तस्वीर को इस हैशटैग के साथ टैग करें, अच्छी वीडियो व तस्वीर को पुरस्कृत भी किया जाएगा: ACS, सूचना श्री @navneetsehgal3 जी

‘ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे’ के अवसर पर @DettolIndia के साथ मिलकर एक अभियान चलाया जा रहा है। ‘ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे’ के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी द्वारा एक नये हैशटैग का लोकार्पण किया जायेगा: ACS, सूचना श्री @navneetsehgal3 जी

साबुन, पानी से बार-बार हाथ धोने से कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी। ‘ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे’ के अवसर पर पूरे प्रदेश में कल पूर्वान्हन 10 से 12 बजे के मध्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे: ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्री अमित मोहन प्रसाद जी

10-10 लोगों के समूह में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए, हाथ धोते हुए फोटो व छोटे-छोटे वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करें तथा इन वीडियो व फोटों को सूचना विभाग द्वारा बनाए गए ‘#HathDhonaRokeCorona’ हैशटैग के साथ टैग करें: ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्री अमित मोहन प्रसाद जी

इन फोटो व वीडियों को [email protected] पर भी भेजें। ‘हैण्ड वाशिंग डे’ को एक जन आंदोलन बनाएं: ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्री अमित मोहन प्रसाद जी