सोसल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कुछ महत्वपूर्ण संस्थानों को छूट मिलेगी — एस रामलिंगम

 

रंगेश सिंह – संवाददाता

सोनभद्र जिला मजिस्ट्रेट एस0 राजलिंगम ने गृह मंत्रालय भारत सरकार व प्रदेश सरकार के आदेशानुसार विभिन्न शर्तों के साथ सोनभद्र जिले को ग्रीन श्रेणी में होने की स्थिति में लॉकडाउन के अवधि में भारत सरकार के गाईड लाईन के अनुसार सोसल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए स्टैण्डर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर के अनुसार कुछ महत्वपूर्ण सेवाओं को शुरू करने की अनुमति प्रदान की है।
जिला मजिस्ट्रेट एस0 राजलिंगम के मुताबिक सभी सरकारी कार्यालय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुल 20 तारीख से खुल रहे हैं, जिसमेंं अधिकारी व कर्मचारी आकर काम कर रहे हैं। अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि जनपद स्तर पर समूह-क व ख के समस्त अधिकारी और 33 प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थित कार्यालय में अनिवार्य की गयी है। सरकारी कार्यालयों में 3 मई, 2020 तक आम जनता को आने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान प्राइवेट कार्यालय व शिक्षण संस्थाएं बंद रहेंगी। स्वास्थ्य सेवाओं में मात्र इमरजेन्सी सेवाएं चालू रहेंगी। किसी प्रकार की धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक कार्यों को करने की अनुमति नहीं होगी। बिना पास के दो पहिया व चार पहिया वाहन नहीं चलेंगें। आम नागरिकों को घर पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। बिना पास के कोई भी वाहन नहीं चलेंगें। ग्रामीण इलाकों में मनरेगा के कार्यों को कराने की अनुमति दी गयी है। मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा बड़े प्रोजेक्टों को भी चालू करने की अनुमति शर्तों के साथ प्रदान की जा रही है, प्रोजेक्ट एरिया में काम करने वाले अधिकारियों व कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आवासीय व्यवस्था के साथ रहने की सुविधा दी जायेगी, ताकि किसी को बार-बार आने-जाने की जरूरत न पड़ें। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में शौचालय का निर्माण की अनुमति दी गयी है और काम भी शुरू हो गये हैं। जिले में स्थापित औद्योगिक इकाईयों को इस शर्त के साथ उद्योग संचालन की अनुमति दी गयी है कि औद्योगिक इकाईयां पूरी तरीके से सभी शर्तों का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित करेंगी। जिले में स्थित खनन पट्टा धारकों को मानक को पूरा करते हुए सशर्त खनन व खनन परिवहन की अनुमति दी गयी है। जिले में आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित उद्योग जैसे- अल्ट्राटेक सीमेन्ट लि0 डाला, त्रिमूर्ति प्रकास्ट सीमेन्ट वर्क्स बुड़हर कला, जे0पी0 चुर्क इण्डस्ट्रीज काम्पलेक्स चुर्क और सोनारी इण्डस्ट्रीज लोढ़ी राबर्ट्सगंज सोनभद्र इकाई के संचालन के लिए अपेक्षित शर्तों के साथ संचालन की अनुमति दी गयी है। आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित दुकानों, प्रतिष्ठानों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई पूर्वक अनुपालन करते हुए होम डिलीवरी की सुविधा लागू रखने की शर्तां के साथ अनुमति दी गयी है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार भारत सरकार व उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जरूरी सेवाओं के तहत निर्माण कार्यां को शुरू करने के लिए प्राप्त निर्देश के क्रम में सौभाग्य योजना का शुरू किया गया है। सौभाग्य योजना के काम को प्राथमिकता के आधार पर चालू रखने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि पहले के ही तरह जिले में सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगें और श्रद्धालुओं/नमाजियों का प्रवेश को प्रतिबंधित रखा गया है।