मोना व प्रमोद तिवारी ने यूपी बोर्ड में टाॅपर मेधावियों की मेहनत को सराहा

 

 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट-राजीव तिवारी (संवाददाता)

29 जून,प्रतापगढ (लालगंज)। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता एवं क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में मेधावियों की सफलता को रामपुर खास के शिक्षा के हब की मजबूती का प्रतीक बताया। सोमवार को प्रमोद तिवारी तथा मोना ने इंटर की टापर सूची में क्षेत्र की दीपाली प्रजापति के टापर सूची में दूसरे स्थान पर तथा सातवें स्थान पर हरितिमा विश्वकर्मा व हाईस्कूल में भी क्षेत्र के कैलाशनाथ शुक्ल के सांतवे स्थान पर सफलता को लेकर इन मेधावियों की लगन व मेहनत को सराहा है। इधर रामपुर खास के एक दिवसीय दौरे पर आये प्रमोद तिवारी ने रविवार की शाम बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने आगामी 6 जुलाई से शुरू होने वाले पवित्र श्रावण मास पर श्रद्धालुओं के आगमन लिए सुविधाओं को लेकर सभी तैयारियों से सम्बंधित निर्देश दिए। उन्होनें धाम में कोरोना वायरस से बचाव के लिए विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से भिजवाई गयी सैनेटाइजेशन मशीन के सदुपयोग को भी सराहा। इसी सिलसिले में प्रमोद तिवारी ने क्षेत्र के जमालपुर गांव पहुंचकर दिवंगत प्रधान अयोध्या प्रसाद यादव के आकस्मिक निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना जताई। लालगंज के पंडित का पुरवा गांव में भी प्रमोद तिवारी ने हाल ही में अमर यादव के आकस्मिक मौत पर दुःख जताया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, राममिलन तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ददन व सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू आदि रहे।